जेनेलिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पति रितेश के साथ एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रितेश अपनी बीवी को पैंपर करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं जेनेलिया के हाथ में प्लास्टर नजर आ रहा है। वीडियो में इस बॉलीवुड कपल की कमाल की कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
#GeneliaDsouzaViralVideo #RiteishDeshmukh